apploan.co.in

खेती पर लोन लें किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?

खेती पर लोन भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि के बिना हमारी अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी। इसलिए गवर्नमेंट के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त किसानों की आमदनी को दोगुना करने का टार्गेट तय किया गया है।

किसान credit card क्या है?

सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा 1998 में KCC योजना शुरू किया गया था। इसके योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कृषि संबंधित खरीद के लिए loan देने का प्रावधान है।

इंडियन गवर्नमेंट इस स्कीम में किसानों को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है। इस स्कीम के अंतर्गत 4% इंटरेस्ट रेट पर 3 lakh रूपए तक का लोन लिया जा सकता है। KCC की वैलिडिटी 5 साल की होती है। खेती पर लोन 9% इंटरेस्ट रेट के आधार पर दिया जाता है लेकिन KCC पर 2% की subsidy दी जाती है। और समय पर लोन चुकाने पर 3% का अतिरिक्त छूट दिया जाता है। इस प्रकार KCC के द्वारा किसानों को लोन 4% interest rate पर प्राप्त होता है। 

KCC शुरू करने का उद्देश्य और इस स्कीम से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण-जानकारी

  • PM किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसान   क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकतें हैं !
  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए registration form बैंक में जमा करना होता है !
  • भारत आत्मनिर्भर योजना के तहत भी किसान credit card बनाए जा रहे हैं!
  • KCC के मदद से आसानी से लोन मिल जाएगा !
  • KCC पर मिलने वाले लोन का interest rate दूसरे लोन से कम होता है !
  • अगर किसी वजह से किसान credit card बंद हो गया जाए तो इसे आसानी से दोबारा शुरू किया जा सकता है1
  • KCC की वैधता 5 साल की होती है!

खेती पर लोन क्या की पात्रता है ?

  • आवेदनकर्ता को किसान होना चाहिए।
  • Apply करने के लिए अप्लाई करने वाले के पास permanent निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • किसी भी प्रकार की फसल के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।
  • Apply करने के लिए BPL परिवार के अंतर्गत होना चाहिए।
  • कृषि के अलावा कोई और income का source ना हो।

खेती पर लोन आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन से जुड़े कागजात 
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • खेती के कागजात 
  • किसी और बैंक में कर्जदार न होने का affidavit 
  • KCC के लिए अप्लाई करने के लिए PM किसान सम्मान निधि में खाता होना आवश्यक है। 
This image has an empty alt attribute; its file name is image-5.png

किसान भाई KCC के लिए अप्लाई कैसे करें? 



  1. सबसे पहले KCC के लिए PM किसान की official website पर जाएं। 
  2. Home page में download form पर click कर के अप्लाई फॉर्म download करें। 
  3. फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स attach करें।
  4. फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद इसे online submit कर दें या अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर दें।

किन बैंकों के द्वारा KCC के लिए अप्लाई किया जा सकता है? 

KCC किसी भी Cooperative Bank, Regional Rural Bank लिया जा सकता है। किन किन बैंकों से KCC के अंतर्गत लोन ले सकतें है। इसका नीचे दिया जा रहा है. 

  • Bank of India 
  • IDBI Bank 
  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • Punjab National Bank
  • State Bank of India
  • Bank of Baroda
  • ICICI Bank etc.

खेती पर लोन लेने के लिए क्या पात्रता है?

  • इसके लिए उम्र 24 साल से कम और 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए !
  • जमीन के डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है क्योंकि जिस जमीन पर आप लोन लेना चाहते हैं वह जमीन आपको बैंक के पास गिरवी रखना होता है! 
  • इस पर लिए गए लोन का इस्तेमाल आप सिर्फ खेती के कामों में ही कर सकते हैं। किसी बिजनेस में नहीं कर सकते हैं! 
  • अगर जमीन एक से ज्यादा लोगों के नाम पर है तो सभी लोगों की सहमति होना आवश्यक है! 
  • खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए आपको किसी तरह के इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होती है  देनी होगी !

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

खेती पर लोन
खेती पर लोन
खेती पर लोन

जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं

About Rohan

Check Also

निशुल्क कार्ड एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड ?| मुख्य पॉइंट

माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड Axis Bank  उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है ! जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *