apploan.co.in

डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे करे 2023 में आयेंगे काम

डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे करे जी हां आज अगर आप चाहे तो !अपने डेबिट कार्ड से भी आसान किस्तों में कोई भी सामान खरीद सकते है तो आइये इस पोस्ट में जाने कार्ड ईएमआई कैसे करे!

अगर आपको कोई भी Product क़िस्त के ऊपर खरीदना है ! तो उसके लिए बहुत से विकल्प मौजूद है लेकिन हाल ही कुछ बैंको ने आसान किस्तों पर डेबिट  ईएमआई देने का निर्णय लिया है !

बिट कार्ड ईएमआई कैसे करे

आइये सबसे पहले जाने डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे करे, अभी आपके पास Online Product Buy करने के लिए ये विकल्प मौजूद है ! इसके लिए आपको Flipkart या Amazon पर Product Choose करना होगा !

Product खरीदते समय आपको ये भी देख लेना है की उस Product पर Easy Installment का विकल्प मौजूद है ! या नहीं, विकल्प है तो आप Product खरीदते समय Payment के Option में जा कर Easy Installment चुने !

कार्ड ईएमआई क्या है ?

आप Creditcard या Consumer Durable Loan लेते है उसी तरह से आपको Debit Card Emi मिलता है!

डेबिट कार्ड ईएमआई में लेते वक़्त आपको अपना Debit Card Number डालना होता है साथ में Auto Debit के लिए आधार Otp या Atm पिन से Verify करना होता है,

आपके द्वारा ख़रीदे हुए Product के Loan की Emi एक सुनिचित तारीख में बैंक द्वारा काट ली जाती है !

डेबिट कार्ड के लिए Eligibility क्या है

आपको Debit Card Emi  लेने से पहले ये देखना होगा की आप Eligible है ! या नहीं

  • Good CIBIL Score
  • इन बैंक में खाता होना चाहिए ( Axis, HDFC, Kotak और Federal Bank)
  • Product कम से कम 5000 रुपये से ऊपर का होना चाहिए
  • आपके खाते में ये Offer होना चाहिए
  • Debit Card होना चाहिए!

डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे चेक करे

अगर आप Eligible है तो सबसे पहले चेक कर ले की क्या आपके खाते में ये Offer मौजूद है या नहीं,

डेबिट कार्ड ईएमआई चेक करने के लिए आपको खाते में जुड़े मोबाइल नंबर से DCEMI लिखकर 57575 पर भेजे, अगर आप Eligible होंगे तो आपको Approval का Message मिल जायेगा और Limit भी दिखाई देगी !

फ्लिप्कार्ट से डेबिट कार्ड  कैसे ले ?

  • फ्लिप्कार्ट ऐप या वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर से Login करे !
  • वह प्रोडक्ट चुने जिसे आप कार्ड पर खरीदना चाहते है ! ( ये सुनिश्चित जरुर कर ले की उस Product के लिए Easy Installment में Debit Card Emi है या नहीं )
  • प्रोडक्ट को चुनने के बाद उसे चेकआउट करे
  • अब Payment Option में Easy Installment चुने !
  • Debit Card Emi चुने और अपने कार्ड का Detail डाले !
  • बैंक OTP के जरिये Confirm करे !
  • अब आपने अपना मनपसंद Product खरीद लिया है ! कुछ ही दिनों में Product आपके Address पर भेज दिया जाता है ! और Emi आपके खाते से हर महीने की 7 तारीख तक काट लिया जाता है !

Debit Card Emi  के फायदे

  • आपको Loan लेने की जरुरत नहीं पड़ती
  • किसी भी गारंटी की जरुरत नहीं
  • खाते में न्यूनतम राशि मेंटन नहीं करना पड़ता
  • आसान किस्तों में भुगतान की जा सकती है
  • समय पर भुगतान करने से CIBIL Score में बढ़ोतरी होती है

Sikka app क्या है ? | यह app money earning में कैसे मदद करेगा?

डेबिट कार्ड ईएमआई के नुकसान

  • समय पर भुगतान ना करने पर CIBIL Low होता है Loan मिलने में मुश्किल होती है
  • जरुरत से ज्यादा खरीदारी हो जाती है
  • मासिक क़िस्त देने का टेंशन
  • क़िस्त Bounce होने पर बैंक अतिरिक्त शुल्क लेती है !

कार्ड ईएमआई को कैसे बंद करे

दोस्तों अगर आपने कोई Product Debit Card Emi  पर खरीदी है ! तो आप उसे बंद भी करा सकते है, लेकिन उसके लिए आपको Loan की राशी जमा करनी पड़ती है!

डेबिट कार्ड ईएमआई बन्द करने के लिए आपको उस Bank के Customer Care Number पर Call करना पड़ता है ! इसके बाद आपको अधिकारी आपको खाते में जुड़े मोबाइल नम्बर से Sms करने के लिए कहता है !

Debit Card Emi  कितने दिनों तक ले सकते है

आपको डेबिट कार्ड ईएमआई के किस्तों का भुगतान करने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीनो तक का समय मिलता है ! लेकिन समय सीमा के बढ़ने से ब्याज में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगी !

About Rohan

Check Also

Urgent ₹90000 RBI Approved No CIBIL Loan घर बैठे

आप RBI Approved No CIBIL Loan कहाँ से और कैसे ले सकते है ! इसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *