apploan.co.in

How To Apply Credit Card | वो तरीके जिनकी मदद से ले सकते है! क्रेडिट कार्ड

Apply Credit Card जैसा की आप जानते है Credit Card का मतलब होता आपको एक निश्चित राशि बैंको के द्वारा दी जाती है ! जिसका उपयोग आप Online और Offline कर सकते है !आज कल तो आप Credit Card की मदद से Atm का इस्तेमाल करते हुए कुछ निर्धारित राशि Withdrawal भी कर सकते है ! चाहे आपके पास किसी भी Bank का Credit Card हो आपका Bill एक निर्धारित समय में बनता है ! जिसके भुगतान का आपको 15 दिन और मिलते है ! अगर आपने Credit Card का इस्तेमाल कर के एक बड़ी राशि इस्तेमाल की है ! तो आपको Emi का Option भी मिल जाता है लेकिन उसके ऊपर आपको Interest Pay करना होता है ! आपके पास 3 तरीके होते है Card Apply करने के !

Apply Credit Card

Apply Credit Card Via Income Proof

अगर आप एक Salaried Person है तो आपको Card मिल जाता है बस कुछ आसान Step को Follow करके अगर आप चाहे तो इसे आप Online Apply कर सकते है ! इसके लिए आपके पास पिछले 3 महीने की Salary Slip होनी चाहिए ! इसके अलवा Id और Address Proof के के साथ आप Apply कर सकते है ! अब बारी आती है Self Employed की ,अगर आप ITR File करते है! तो आसानी होती है !Credit Card लेने में जब आप Apply करते है ! तो आपको Id और Address Proof के साथ अपना Latest ITR Submit करना होता है ! और आप भी Apply कर सकते है !

Card To Card 

दूसरा Option होता है Card To Card का लेकिन ये सिर्फ उन्ही लोगो के लिए जिनके पास पहले से कोई Credit Card है ,अगर आप पहली बार Apply Credit Card कर रहे है ! तो आपको पहला Method इस्तेमाल करना होगा ! अगर आप पुअर Card इस्तेमाल कर रहे है ! और उसमे हमेशा 20% राशि रहती है ! यानी आपको Over Due Charges नहीं लगा है ! तो आप दुबारा Card ले सकते है ! Address Proof के साथ Last Month का ! Statement अपने Card का देना होगा !

Apply Credit Card Against FD

तीसरा जो Option है Card लेने का ये है Against FD जी हां आपने सही समझा ,जिस Bank में आपने FD की हुई है वहां आप Apply कर सकते है Card के लिए  80% आपको राशि Credit Card के जरिये इस्तेमाल करने के लिए बैंक दे देता है जैसे जैसे आप भुगतान करेंगे ये राशि बढ़ सकती है लेकिन इसमें समय आपको जरुर लग जायेगा ,यहाँ आपको बस Id और Address Proof देना होगा और आपको Card मिल जायेगा

जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं

About Rohan

Check Also

निशुल्क कार्ड एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड ?| मुख्य पॉइंट

माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड Axis Bank  उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है ! जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *